Coronavirus Gujarat Update:गुजरात में 860 नए मरीज, 1,73,804 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

अहमदाबाद। गुजरात में बीते 24 घंटों में 860 नए मामले सामने आने के बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,73,804 तक पहुंच चुका है। राज्‍य में रविवार को कोरोना संक्रमण के कारण पांच लोगों की मौत दर्ज की गई, जिसके बाद राज्‍य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,724 तक पहुंच चुका है। राज्‍य में 12,833 मरीज सक्रिय बताये गए हैं। अब तक कुल 1,73,247 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका है। रविवार को गुजरात में 51,574 लोगों का कोरोना टेस्‍ट किया गया था।

गुजरात में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 935 नए मामले सामने आए थे और पांच संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी, जिसके बाद राज्‍य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,719 तक पहुंच गया था। राज्‍य में शनिवार को 51,084 लोगों की जांच की गयी।

अब तक कुल 61,04,931 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। अधिकारियों के अनुसार दमन, दीव एवं दादर एवं नागर हवेली में चार नये मरीज सामने आने से इस केंद्रशासित प्रदेश में इस महामारी के मामले 3230 हो गए। बीते 24 घंटे में आठ मरीजों के स्वस्थ होने के साथ अब तक 3194 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। शनिवार को 1,014 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा गया था जिसके बाद राज्‍य में कोरोना संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हुए मरीजों का आंकड़ा 1,56,119 तक पहुंच चुका था। राज्‍य में रिकवरी दर 90.27 प्रतिशत बताई गई है।

हालांकि भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू में आती नजर आ रही है। बीते 24 घंटों में भी भारत में कोरोना संक्रमण के 50 हजार मामले सामने आए थे। साथ ही मौत का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा हैं। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 45,230 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 496 लोगों की मौत दर्ज की गई है। संक्रमितों का कुल आंकड़ा 82,29,313 पहुंच चुका है। हालांकि, सक्रिय मामले सिर्फ 5,61,908 रह गए हैं। बीते 24 घंटों में 53,285 लोगों ने कोरोना को मात दी है। अब तक कुल 75,44,798 लोग इस जानलेवा महामारी को मात दे चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com