अब स्कूलों में चहेकेगी बगिया, सभी सरकारी स्कूलों में हर्बल गार्डन बनाने जा रहा है शिक्षा निदेशालय

अब जम्मू संभाग के सभी सरकारी स्कूलों में बगिया महकेगी। स्कूलों में पढ़ाई के साथ साथ पेड़ पौधे भी लगाने की तैयारी शिक्षा विभाग करने जा रहा है और जल्द ही सभी सरकारी स्कूलों में बगिया भी महकती नजर आएंगी।दरअसल शिक्षा निदेशालय जम्मू और इंडियन सिस्टम आफ मेडिसन मिलकर अब सरकारी स्कूलों में हर्बल गार्डन बनाने जा रहा है। यह हर्बल गार्डन जम्मू संभाग के लगभग हर सरकारी स्कूल में बनाए जाएंगे यहां पर औषधीय पौधे लगाए जाएंगे।

इन हर्बल गार्डन को बनाए जाने का फैसला कुछ दिन पहले इंडियन सिस्टम आफ मेडिसन के निदेशालय में शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के साथ बैठक में लिया गया था। बैठक में फैसला हुआ कि स्कूलों में हर्बल गार्डन तैयार करने में तकनीकी मदद इंडियन सिस्टम आफ मेडिसन देगा। इसके अलावा औषधीय  पौधे भी इंडियन सिस्टम ही मुहैया करवाएगा। वहीं शिक्षा निदेशालय ने भी बैठक के बाद एक कदम आगे बढ़ाते हुए विभाग में पेड़ पौधों के विशेषज्ञ शिक्षक जिनमें बॉटनी के लेक्चरर्स भी शामिल हैं, की टीम को लेकर टास्क फोर्स तैयार कर ली है।

चौदह सदस्यीय इस टास्क फरोर्स में एक आईएसएम विभाग का तकनीकी अधिकारी, मेडिकल आफिसर और आयुर्वेदिक कालेज जम्मू के असिस्टेंट प्रोफेसर को भी शामिल किया गया है जो स्कूलों को तकनीकी जानकारी मुहैया करवाने के अलावा गार्डन तैयार करने में मदद करेंगे। शिक्षा निदेशक जम्मू अनुराधा गुप्ता ने बताया कि इन हर्बल गार्डन को तैयार करने का उद्देश्य बच्चों काे औषद्यिए पौधों और उन्हें पोषण बारे जानकारी देना है। इसके लिए टास्क फोर्स तैयार कर दी गई है। प्रयास है कि हर स्कूल में इसे बनाया जा सके। वहीं इन बगिया को तैयार करने में बच्चों को भी शामिल किया जाएगा ताकि उन्हें भी पेड़ पौधों की अहमियत बारे जानकारी मिल सके। शिक्षा निदेशक अनुराधा गुप्ता का कहना है कि बच्चों को पौधारोपण बारे जागरूक करने का भी यह एक सफल प्रयास होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com