अभी इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसे देख आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे। इस वीडियो में कौए ने मछली लेने के दौरान बच्चों की भांति जो शरारत की है। वह हास्यास्पद है। यह देखकर लोग आश्चर्य प्रकट कर रहे हैं। इस वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि एक शख्स मछली विक्रेता है। वह तय वक़्त पर प्रतिदिन मछली विक्रय करने आता है। जब वह मछली विक्रय करने आता है, तो एक कौआ उसके समीप मछली लेने पहुंच जाता है।
इस वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि और दिनों की भांति कौआ फिर से मछली लेने आ पहुंचा है। तभी फिश विक्रेता उसे छोटी फिश देता है, किन्तु वह उस मछली को नहीं लेता है और चोंच की सहायता से साइड कर देता है। इसके पश्चात् कांव-कांव करने लगता है। यह देख फिश बेचने वाला दूसरी फिश देता है, किन्तु इस बार भी वह फिश को ठुकरा देता है।
उस वक़्त मछली बेचने वाले के साइड में खड़ा शख्स उससे पूछता है कि इसे कौन सी फिश चाहिए? तभी मछली विक्रेता बोलता है कि इसे बड़ी फिश चाहिए। हालांकि, यह अनुवाद सिर्फ सांकेतिक है, क्योंकि दोनों किसी अन्य भाषा में बात कर रहे हैं। इसके पश्चात् मछली विक्रेता उसे बड़ी फिश देता है। उस वक़्त कौआ फिश अपनी चोंच में दबाकर उड़ जाता है। वही इस वीडियो को देख कर लोग बहुत आश्चर्यचकित हो रहे है।