दीवाली से पहले अच्छा, सस्ता और बेहतर डील के साथ स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। अमेजन और फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में बड़ी-बड़ी कंपनियों के धांसू स्मार्टफोन्स पर 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट और अमेजन दीवाली सेल में सैमसंग, रियलमी, ऐपल, आसुस, एमआई, ओप्पो, वीवो समेत और कई कंपनियां के स्मार्टफोन पर धमाकेदार ऑफर्स दे रहें हैं। ऐसे में मोबाइल खरीदने का प्लान कर रहे हैं लोगों के लिए अच्छा मौका है। यहां हम आपको ऐसी ही बेस्ट डील के बारे में बता रहे हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S20+ पर 33000 की छूट-
सैमसंग के फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S20+ की खरीद पर फ्लिपकार्ट पर 33,000 रुपये की छूट मिल रही है। एक्सचेंज में फोन लेने पर 14,850 रुपये तक की छूट भी मिल रही है। कंपनी ने इस फोन को 83,000 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये है।
मोटोरोला Razr पर मिल रहा है 40,000 का डिस्काउंट-
मोटोरोला के फ्लैगशिप फोन मोटो रेजर (Motorola Razr) की खरीद पर फ्लिपकार्ट पर 40 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इस फोन को पिछले साल 1,24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन इसे फ्लिपकार्ट दीवाली सेल में से खरीदने पर 84,999 रुपये देने होंगे। इस पर 14,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी M51 पर 2500 का डिस्काउंट-
अमेजन पर सैमसंग गैलेक्सी M51 पर 2500 रुपये की छूट मिल रही है। ये फोन 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन दीवाली सेल में ये 22,499 रुपये में मिल रहा है। इसके साथ ही सिटी बैंक, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी Note 10 Plus पर 25 हजार का डिस्काउंट-
सैमसंग के फ्लैगशिप फोन Galaxy Note 10 Plus पर फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 25,000 रुपये की छूट मिल रही है। लॉन्च के वक्त इस फोन की कीमत 85,000 रुपये थी, लेकिन अब फ्लिपकार्ट पर इसके 12GB RAM+256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये है। इस पर 14,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
आईफोन SE 2020 पर 9000 रुपये का डिस्काउंट-
एप्पल के स्मार्टफोन आई फोन SE 2020 की खरीद पर फ्लिपकार्ट पर 9,501 रुपये की छूट दे रहा है। 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत फ्लिपकार्ट पर 42,500 रुपये है, लेकिन दीवाली सेल के दौरान इसे 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही 14,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।