महाराष्ट्र में पिछलें 24 घंटों में सामने आये 6,738 नए कोरोना मामले, 91 की हुई मौत

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6,738 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16,60,766 तक पहुंच चुका है। राज्‍य में बुधवार को इस महामारी के कारण 91 लोगों की मौत दर्ज की गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में अब तक 43,554 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है जबकि 14,86,926 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। राज्‍य में सक्रिय मरीजों की संख्‍या 1,29,746 बताई गई है। 

मुंबई में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,354 नए मरीज सामने आए और 31 की मौत दर्ज की गई।  नगर निगम ग्रेटर मुंबई के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 2,54,242 तक पहुंच चुकी है जबकि 2,24,217 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। 18,984 मरीज सक्रिय बताए गए हैं जबकि  कुल 10,153 की मौत हो चुकी है।   

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com