राजधानी के अलीगंज स्थित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के कार्यालय में रविवार को आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप ले लिया। जिससे थोड़ी ही देर में पूरा कार्यालय लपटों की चपेट में आ गया। सूचना पर अलीगंज पुलिस के साथ पांच दमकल मौके पर पहुंची। घंटेभर की कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू में है। दमकलकर्मियों को बिल्डिंग की आग बुझाकर धुआं निकालने के लिए बिल्डिंग के शीशे तोड़ने पड़े।
धुएं के चलते हुई आग बुझाने में दिक्तत
लखनऊ: बिल्डिंग में धुएं के चलते दमकलकर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गनीमत थी कि छुट्टी के चलते कार्यालय बंद था नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
आखिर छुट्टी के दिन ही क्यों लगती है आग
इस आग की घटना से सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर छुट्टी के दिन ही आग क्यों लगती है। कहीं इस अग्निकांड के पीछे भी साजिश तो नहीं।
जांच के बाद आग के कारण का चलेगा पता
सीएफओ (चीफ फायर अफसर) वीके सिंह ने बताया कि जांच के बाद आग के कारण का पता चल सकेगा। आग काबू कर ली गई है। बिल्डिंग में धुआं भर गया है, जिससे दमकल टीम को दिक्तत हो रही है।