देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को कोरोना के 61,871 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, शनिवार को वायरस के 62,212 नए मामले रिपोर्ट किए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 61,871 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 1,033 मरीजों ने वायरस के चलते अपनी जान गंवाई है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 74,94,552 है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जो वायरस के खिलाफ लड़ाई में सकारात्मक संकेत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 65,97,210 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद घर लौटे हैं। देश में सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,83,311 है। वहीं, कोविड-19 के चलते जान गंवाने वाले कुल मरीजों की संख्या 1,14,031 है।