देश में कोरोना वायरस के नए मामलों के आंकड़ों में बीते हफ्ते से थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, जहां 10 दिनों पहले देश में 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब 80 हजार से अधिक मामले रोज सामने आ रहे हैं। इस दौरान देश में कोरोना टेस्टिंग के आंकड़ें 7 करोड़ को पार कर चुके हैं।
इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से जुड़ा एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले सप्ताह के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ट्वीट में लिखा- पिछले सप्ताह के दौरान 25 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना से रिकवरी की लगातार अधिक संख्या और लगातार घटते मृत्यु दर के कारण सक्रिय मामलों की संख्या कम हो रही है।