डॉ. हर्षवर्धन ने अपने संबोधन में कहा कि आज का अवसर विशेष है, महात्मा गांधी को पूरी दुनिया ने सम्मान दिया है. लेकिन अगर किसी एक प्रधानमंत्री ने बापू को सच्ची श्रद्धांजलि दी है, तो वो मोदीजी ने दी है.
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में स्वच्छ भारत के अभियान की शुरुआत की, जिसके बाद देश बड़े स्तर पर परिवर्तित हुआ है. आज देश में कई स्वच्छ गांव और शहर बन गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री बोले कि पीएम मोदी सबसे हार्डवर्किंग प्रधानमंत्री हैं, पीएम मोदी ने स्वच्छता आंदोलन को जन आंदोलन बनाने की कोशिश की. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के बाद सरकार की ओर से नेशनल कोरोना वॉरियर्स डे मनाने की कोशिश भी की जाएगी.
डॉ. हर्षवर्धन ने यहां कहा कि मीडिया को पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान में नॉमिनेट किया था, पिछले 6 साल में मीडिया की ओर से स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया गया है. कोरोना काल में भी मीडिया ने बड़ी भूमिका निभाई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश अभी मुश्किल संकट से गुजर रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री बोले कि देश में अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है. देश में कोरोना संकट के वक्त में लाखों कोरोना वॉरियर्स ने पिछले आठ महीनों से देश की सेवा की है. उन्होंने कहा कि हर देशवासी ने अपने स्तर पर इस संकट में मदद की है.
डॉ. हर्षवर्धन बोले कि कोरोना वायरस संकट के बीच पत्रकारों की भूमिका अहम रही है, जिन्होंने देश के अलग-अलग हिस्से से लोगों को इस बारे में जानकारी दी और जागरुकता फैलाई.