गुजरात में वीरवार को 1408 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई और 14 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,28,949 तक पहुंच चुकी है जिनमें से 1,09,211 मरीज कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 3,384 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में 16,354 मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। गुजरात में बीते 24 घंटों में 61904 लोगों का कोविड टेस्ट हुआ है जिसमें से 1408 केस पॉजिटिव पाये गये हैं। राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 85% है। अब तक 1,09,211 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।
गुजरात में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1372 और नए के सामने आए थे और 15 लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद गुजरात में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,27,541 हो गयी थी। वही कोविड-19 के चलते मरने वालों की संख्या 3370 बतायी गयी थी। अहमदाबाद में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित हैं जिनकी संख्या 35,489 है वही कोरोना से मौत के मामले में भी अहमदाबाद सबसे आगे है। शहर में कोविड-19 से अब तक 1792 लोगों की मौत हो चुकी है। सूरत में कोरोना संक्रमित की संख्या 27,114 हो गयी है, वही मरने वालों का आंकड़ा 746 पहुंच गया है। वडोदरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 11147 है जबकि मरने वालों की संख्या 172 पहुंच गयी है। राजकोट में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं शहर में अब तक 8170 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वही इससे मरने वालों की संख्या 128 है। राज्य में कोरोना से स्वस्थ होकर घर पहुंचने वालों का आंकड़ा 107801 हो गया है।
गुजरात में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1402 और नए मरीज सामने आए थे और 16 लोगों की मौत दर्ज की गयी थी। अहमदाबाद में मंगलवार तक कोरोना संक्रमण के 35304 केस दर्ज किये गये थे और मौत का आंकड़ा 1789 था। सूरत में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 26820 थी तथा मरने वालों की संख्या 742 हो गयी थी। वडोदरा वह राजकोट में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार आ रहे हैं वड़ोदरा में 11013 मामले और राजकोट में 9029 मामलों की पुष्टि हुई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal