एक्टर सोनू सूद ने अब ठान लिया है कि वे हर जरूरतमंद की मदद जरूर करेंगे. एक्टर ने सेवा को ही अपनी जिंदगी का उदेश्य बना लिया है. सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान तो प्रवासी मजदूरों की मदद कर सभी का दिल जीता ही था, अब वे गरीब बच्चों को फ्री में शिक्षा भी दिलवाने जा रहे हैं.

सोनू सूद अपनी मां सरोज के नाम पर एक स्पेशल स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू करने जा रहे हैं. इसके तहत उन गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी जो अपनी पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा पाते हैं. इस बारे में सोनू ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
वे लिखते हैं- हमारा भविष्य हमारी काबिलियत और मेहनत तय करेगी ! हम कहां से हैं , हमारी आर्थिक स्थिति का इस से कोई सम्बन्ध नहीं. मेरी एक कोशिश इस तरफ – स्कूल के बाद की पढ़ाई के लिए full scholarship – ताकि आप आगे बढ़ें और देश की तरक्की में योगदान दें.
सोनू सूद की नई मुहिम हर गरीब बच्चे के चेहरे पर मुस्कान ला रही है. जो बच्चे संसाधन कम होने की वजह से स्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं, अब उन्हें ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. सोनू इन बच्चों को सभी जरूरी सुविधा देने का वादा कर रहे हैं.
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सोनू ने बताया है कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है. कई बच्चे तो ऑनलाइन कोर्स ज्वॉइन कर पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन कई ऐसे हैं जिनके पास इतने पैसे ही नहीं है कि वे ऐसे कोर्स ज्वॉइन कर सके.
अब उन्हीं होनहार बच्चों को सोनू सूद ये मौका देना चाहते हैं. उन्होंने बस दो शर्त रखी है जिनका पालन होना जरूरी है. एक्टर के मुताबिक परिवार की सालाना इनकम 2 लाख से कम होनी चाहिए और बच्चा पढ़ने में होशियार होना चाहिए.
एक्टर के मुताबिक उन्होंने देश की कुछ चुनिंदा यूनिवर्सिटी से बात की है. उन यूनिवर्सिटी संग हाथ मिला सोनू अब इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम को काफी सफल बनाना चाहते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal