प्रयागराज के डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने झूंसी के कटका में स्थित पूर्व सांसद अतीक अहमद के तीन भूखंड को कुर्क करने का आदेश तीन दिन पहले दिया था। उसी क्रम में कार्रवाई कर चल रही है। कुर्क किेए जाने वाले भूखंड पर कोल्ड स्टोर बना है, जिसमें करीब 23 हजार बोरी आलू किसानों की जमा है। शुक्रवार को तीसरे दिन 25 पल्लेदारों को लगाकर आलू की निकासी कराई जा रही है। किसानोंं का आलू प्रशासन अपनी जिम्मेदारी पर सहसों को कोल्ड स्टोर में रखवा रहा है। दोपहर में बिजली कट जाने पर निकासी का कार्य रुक गया है। दोपहर एक बजे बिजली आने पर फिर निकासी शुरू की जाएगी।
बिजली कटने से कोल्ड स्टोरेज खाली कराने में व्यवधान
झूंसी के अंदावा स्थित किसान कोल्ड स्टोरेज में से किसानों की रखी 23 हजार आलू की बोरियों में से 13 हजार बोरियां निकली जा चुकी हैं। शुक्रवार को भी 700 बोरियां निकली जा सकी थी तभी बिजली काट गयी। इस काम के लिए 25 पल्लेदारों को लगाया गया है। आज सुबह नौ बजे से कोल्ड स्टोर खाली कराने का काम शुरू किया गया था। इस कार्य मे लगे राजस्व कर्मियों का कहना है कि इन बोरियों का भंडारण सहसों के भोला कोल्ड स्टोरेज में कराया जा रहा है।
अतीक के गुर्गे के अवैध मकान गिराने की भी तैयारी
पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गों के खिलाफ भी प्रयागराज पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इन दिनों लगातार कार्रवाई भी हो रही है। इसी क्रम में अतीक अहमद के किसी गुर्गे के अवैध मकान को गिराने की तैयारी है। मेहंदौरी कालोनी में इस अवैध मकान को उम्मीद है कि आज यानी शुक्रवार को गिराया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और पीडीए द्वारा कार्रवाई आज दोपहर बाद शुरू करने की उम्मीद है।