मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस की सभी डिवीजन अब कोविड-19 नियम उल्लंघन पर कार्रवाई नहीं कर सकेगी बल्कि अब से यह ज़िम्मेदारी दिल्ली के हर थाने में मौजूद स्पेशल टीम को दी जा रही है. यह स्पेशल टीम सिर्फ कोरोना नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करेगी. दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक दिल्ली के हर थाने में एक स्पेशल टीम कोरोना के नियमों के उल्लंघन जैसे मास्क न पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने इत्यादि पर कार्रवाई करेगी.
कोविड-19 नियम उल्लंघन के मामले में दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने बताया कि दिल्ली में जिन लोगों के चालान हुए हैं, उनमें बड़ी संख्या वाले वो लोग हैं जो मास्क का खर्च उठा सकते हैं. इसके बावजूद वे सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क के निकल जाते हैं. उनका कहना है कि इन लोगों के पास मास्क ना पहनने का कोई कारण नहीं होता है. लोगों पर जुर्माना लगाना कोई उपाय नहीं है, हां ये एक विकल्प है. उन्होंने कहा कि वे लोग ऐसे व्यक्ति का चालान नहीं काटते हैं जो उसका खर्च नहीं उठा सकता. जबकि वे लोग ऐसे लोगों को मास्क उपलब्ध कराते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal