22 हजार सुरक्षा बल किए तैनात
जापान के रक्षामंत्री ने एनएचके ब्रॉडकास्टर से बातचीत में कहा कि स्वयं सुरक्षा बल को कुछ भी अनहोनी को नियंत्रित करने के लिए अपनी ताकत को समायोजित करके रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर टायफून हैशहेन की वजह से कुछ भी घटना घटती है तो उसे संभालने के लिए 22 हजार सैनिक तैनान कर दिए हैं.
हवा की गति 252 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक जा सकती है
जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि टायफून हैशहेन के सक्रियता के दौरान समुद्र में बहुत उंची लहरें उठ सकती हैं और इसकी तुलना सुनामी से की जा सकती है. एजेंसी ने बताया कि हेशैन के केंद्र में एटमोस्फरिक प्रेशर 920 हेक्टोपास्कल है और इस समय हवा की गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है. यह उम्मीद की जा रही है कि हवा की गति 252 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक बढ़कर हो सकती है.
यह उम्मीद की जा रही है कि टायफून हैशहेन जापान के क्यूशू आइलैंड से 6 या 7 सितंबर तक टकराएगा. इस तूफान के चलते दक्षिणी और दक्षिण पश्चिमी की ओर जाने वाली करीब 100 फ्लाइटें रद्द कर दी गई है.