महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार, सामने आये 15000 से ज्यादा नए मामले

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 15765 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 808306 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि 320 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 24903 हो गई। फिलहाल राज्य में 198523 उपचाराधीन मरीज हैं।

विभाग ने कहा कि मंगलवार को 10978 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे अभी तक 584537 ठीक हो चुके हैं। राज्य की राजधानी मुम्बई में आज कोविड-19 के 1142 नए मरीज सामने आये और 35 मरीजों की जान चली गई। इसी के साथ यहां इस महामारी के अबतक 146947 मामले सामने आए हैं और 7693 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं।

शहर में फिलहाल 20067 कोविड-19 मरीज उपचाररत हैं। पुणे में मंगलवार को कोविड-19 के 1738 नए मरीज सामने आए और 40 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ इस शहर इस महामारी के अबतक 102849 मामले सामने आए हैं और 2,579 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं। राज्य में 42,11,752 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com