समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. रामपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने आजम खान के निजी रेस्टोरेंट में अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया है. आजम खान को जारी नोटिस को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा.
अखिलेश यादव ने कहा, ‘राजनीतिक द्वेष में अंधी सरकार सपा सांसद आजम खान पर शुरू से ही बदले की भावना के तहत प्रायोजित कार्रवाई कर रही है. तथाकथित अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई भी इसी का हिस्सा है. सीएम बताएं कि गोरखपुर , वाराणसी, प्रयागराज समेत यूपी भर में सत्ताधीशों का अवैध निर्माण कब गिरेगा?’
गौरतलब है कि सपा सांसद आजम खान, बेटे अब्दुल्लाह आजम और पत्नी तंजीम फातिमा सीतापुर की जेल में बंद हैं, लेकिन आजम खान के विरुद्ध कार्यवाही की एक लंबी फेहरिस्त रामपुर प्रशासन ने तैयार कर रखी है. आजम खान के निजी रेस्टोरेंट में अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया और 15 दिन की मोहलत दी गई है.
इससे पहले योगी सरकार ने सपा सांसद आजम खान की बहन निकहत अफलाक के नाम आवंटित बंगले को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गै. आजम खान की बहन निकहत अफलाक के नाम से 6000 स्क्वायर फुट का बंगला, लखनऊ के पावर बैंक कॉलोनी में आवंटित है.
जानकारी के मुताबिक, बंगला गैरकानूनी तरह से फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर तेरह साल पहले दिया गया था. मौजूदा समय में इस बंगले में कोई नहीं रहता है. यहां ताला पड़ा हुआ है. आजम खान की बहन, जो कि सरकारी स्कूल में टीचर थीं और अब रिटायर हो चुकी हैं, वे रामपुर के घर में ही रहती हैं.