यूपी में अपराध में आई भारी तेजी अब योगी सरकार ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल

कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष के निशाने पर चल रही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस विभाग में फेरबदल किया है. यूपी सरकार ने शनिवार को पुलिस विभाग में तबादले किए. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) आनंद कुमार को महानिदेशक (डीजी) कारागार बनाया गया है. आनंद कुमार को कारागार के साथ ही डीजी नागरिक सुरक्षा का पदभार भी दिया गया है.

आनंद कुमार के अलावा आईपीएस पी रामाशास्त्री को भी प्रोन्नति दी गई है. एडिशनल डीजीपी के पद पर तैनात पी रामाशास्त्री को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विजिलेंस एस्टेब्लिशमेंट बनाया गया है. गौरतलब है कि यूपी में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस आलोचनाओं के घेरे में है. सरकार ने अभी पिछले ही दिनों कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था.

गौरतलब है कि अभी चंद रोज पहले ही सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला करने के साथ ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे दो अधिकारियों को तैनाती दी थी.

सीएम योगी की कर्मभूमि गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पर बढ़ते अपराध की गाज गिरी थी. गोरखपुर के एसएसपी डॉक्टर सुनील गुप्ता को प्रशिक्षण एवं सुरक्षा मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर ट्रांसफर कर दिया था.

जीआरपी आगरा के एसपी जोगिंदर कुमार को डॉक्टर गुप्ता के स्थान पर गोरखपुर पुलिस की कमान सौंपी गई थी. बिजनौर, प्रतापगढ़ और बागपत के पुलिस कप्तान का भी तबादला कर दिया गया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com