बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं इस केस में सीबीआई ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है. अब तक इस केस से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.

अब ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत के पुराने असिस्टेंट विभाष ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए सुशांत के बारे में कई बातों का खुलासा किया. वहीं विभाष ने सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन में होने वाली बात को पूरी तरह से नकार दिया है.
विभाष ने बताया कि जब तक वो सुशांत के साथ थे, तब तक उन्होंने सुशांत को फिट ही देखा. विभष ने कहा- ‘जहां तक डिप्रेशन की बात है, मैंने अपने सामने एक बहुत ही फिट व्यक्ति को देखा.
वो घंटों खेलते, पढ़ाई करते और फिर खेलते थे. यहां तक कि वो हमें भी प्रेरित करते थे’. इसके अलावा विभाष ने ये भी बताया कि- ‘सुशांत उनके बारे में गलत तरीके से छपे आर्टिकल्स की वजह से काफी नाराज़ रहते थे.’
विभाष ने यहां रिया चक्रवर्ती के बारे में भी बात की और कहा- ‘रिया उस वक्त सुशांत को छोड़ कर क्यों गई जब उन्हें पता था कि वो उनपर निर्भर है और सुंशात की बहनों और पिता को इस बात की जानकारी क्यों नहीं दी गई कि वो परेशान थे.’
आपको बता दें कि सीबीआई रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर रही है, उसके वकील ने एक बयान में कहा था, “रिया चक्रवर्ती और परिवार को अब तक सीबीआई से कोई समन नहीं मिला है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal