पूरी दुनिया में कोरोना महामारी घातक हो चुकी है मगर यूपी के हालात पूरे देश में सबसे बेहतर है: CM योगी

कोरोना वायरस के संकट के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र जारी है. इस सत्र में कुल 17 विधेयक पारित किए गए हैं. इन विधेयकों में उत्तर प्रदेश लोक एवं निजी सम्पत्ति क्षति वसूली विधेयक 2020 भी शामिल है. हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार इस बिल के जरिए ही उपद्रवियों से वसूली की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए कदम उठा रही है. वहीं सदन की कार्यवाही अब स्थगित कर दी गई है.

इस दौरान सीएम योगी ने कोरोना को लेकर कहा कि पूरी दुनिया में ये महामारी फैली हुई है. अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है. हम लोगों को भी मजबूरी में संक्रमण रोकने के लिए लोगों की आस्था को भी रोकना पड़ता हैं. लोग सहयोग कर रहे है. हमें इस बात की खुशी है. सीएम योगी ने कहा कि प्रति लाख पर यूपी मे बारह मौतें हुई हैं. जबकि दिल्ली में 124 है. आम आदमी पार्टी के लिए सीएम योगी ने कहा कि ये दिल्ली मे सत्ता में बैठे घिनौने चेहरे हैं. जो कि यूपी की बात करते है. यूपी के हालात पूरे देश में सबसे बेहतर है.

इससे पहले विधानसभा में विपक्ष ने भी हंगामा किया. सत्र से पहले विधानसभा के आगे समाजवादी पार्टी नेताओं ने कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया था. इसके अलावा शनिवार को विधानसभा से बीएसपी ने वॉकआउट कर दिया है. वहीं अब यूपी विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.

वहीं अब योगी सरकार ने विधानसभा में कई महत्वपूर्व विधयकों को पारित करवा लिया है. इनमें उत्तर प्रदेश मंत्री वेतन भत्ता, और प्रकीर्ण उपबंध (संशोधन) विधेयक 2020 भी शामिल है.

1. उत्तर प्रदेश लोक एवं निजी सम्पत्ति क्षति वसूली विधेयक 2020,

2. उत्तर प्रदेश आकस्मिकता निधि (संशोधन) विधेयक 2020,

3. उत्तर प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन द्वितीय (संशोधन) विधेयक 2020

4. उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल सदस्यों की उपलब्धियों और पेंशन (संशोधन) विधेयक 2020

5. उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद (संशोधन) विधेयक 2020

6. उत्तर प्रदेश कारखाना विवाद (संशोधन) विधेयक 2020

7. उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास (संशोधन) विधेयक 2020,

8. कारागार अधिनियम 1894 में (संशोधन) विधेयक 2020

9. उत्तर प्रदेश मूल्य संवर्धित कर संशोधन विधेयक 2020,

10. उत्तर प्रदेश मंत्री वेतन भत्ता, और प्रकीर्ण उपबंध (संशोधन) विधेयक 2020,

11. उत्तर प्रदेश कतिपय श्रम विधियों से अस्थाई छूट (संशोधन) विधेयक 2020,

12. उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी (संशोधन) विधेयक 2020,

13. उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण विधेयक 2020,

14. उत्तर प्रदेश गोवध निवारण (संशोधन) विधेयक 2020,

15. उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) (संशोधन) विधेयक 2020,

16. कारागार उत्तर प्रदेश (संशोधन) विधेयक 2020

17. उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल अध्यादेश, 2020

बता दें कि कोरोना के संक्रमण के बढ़ते संकट के बीच उत्तर प्रदेश में गुरुवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ था. विधान भवन में कार्यवाही शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा किया था. हाथ में तख्ती के साथ एसपी के विधायकों ने योगी आदित्यनाथ सरकार के विरोध में नारेबाजी की थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com