मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाईकर्मी राजू के परिजनों को सौंपा एक करोड़ की राशि का चेक। राजू के घर पुराना चंद्रावल में चेक सौंपने गए मुख्यमंत्री। राजू को ड्यूटी के दौरान कोरोना हो गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें ऐसे कोरोना योद्धाओं पर गर्व है।
मुख्यमंत्री ने इस परिवार की भविष्य में भी मदद का भरोसा दिया। इस दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण में दिल्ली के तीनों नगर निगमों की रैंकिंग पीछे रहने के बारे में पूछे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है,यहां स्वच्छता की रैंकिंग पीछे रहती है तो ये चिंता की बात है।