बिधनू गंगापुर कालोनी में रहने वाले कांग्रेस नेता के घर पर गुरुवार की रात चोरों ने धावा बोला और लाखों की नकदी-जेवर समेट ले गए। घटना के बाद से आसपास रहने वालों में दहशत का आलम बना Sह। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जांच के बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए। घटना के समय कांग्रेस नेता का पूरा परिवार सोता रहा, जिससे संदेह है कि कहीं चोरों ने कुछ नशीला स्प्रे किया होगा और शायद इसी वजह से अलमारी के लॉकर तोड़े जाने की आहट पर कोई जाग नहीं पाया होगा। छत पर सो रही कांग्रेस नेता की पत्नी ने जागने के बाद घरवालों को घटना की जानकारी दी।
गंगापुर राजीव नगर निवासी कांग्रेसी नेता आदित्य कुमार पार्टी के समर्थन पर पार्षदी का चुनाव लड़ चुके हैं। गुरुवार की रात उनके घर में चोर पड़ोसी के बंद मकान की छत से होकर घुस आए। चोरों ने मकान के पिछले हिस्से में बने कमरे में रखी दो आलमारियों का लॉकर तोड़कर नकदी समेत 12 लाख के जेवर चुरा लिये। घटना को अंजाम देने के बाद चोर उसी रास्ते से फरार हो गए। घटना के समय उनकी पत्नी कृष्णा देवी छत पर बेटे पंकज और बहू रानी के साथ सो रही थी। मकान के आगे के हिस्से पर बरामदे में आदित्य सो रहे थे।
कृष्णा ने बताया कि सुबह देर से नींद खुली तो छत से नीचे उतरकर पीछे के कमरे में गईं। कमरे के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था और दोनों आलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था। लॉकर से जेवर व नकदी गायब देखकर शोर मचाते हुए सभी को जगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलाकर घटना की जांच पड़ताल शुरू की। आदित्य ने बताया कि छोटा बेटा नीरज इंजीनियर है और बंगलुरू में परिवार के साथ रहता है। बड़ा बेटा आटा चक्की का कारखाना किए हुए हैं और उनके साथ रहता है। दोनों बहुओं के जेवर उनके पास ही रखे थे, जिसे चोर समेट ले गए। थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर चोरों की तलाश की जा रही है।