सोने के वायदा बाजार में थमा कीमत में गिरावट का सिलसिला, चांदी भी चमकी, जानिए आज के रेट

सोने के भाव में पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट के सिलसिला शुक्रवार को थमता हुआ नजर आ रहा है और वायदा बाजार में Gold Price में तेजी देखने को मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर पांच अक्टूबर, 2020 को डिलिवरी वाला सोना सुबह 10:28 बजे 174 रुपये यानी 0.33 फीसद की तेजी के साथ 52,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में वायदा बाजार के बंद होने के समय सोने का रेट 52,151 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह चार दिसंबर, 2020 के अनुबंध वाले सोने के दाम 168 रुपये या 0.32 फीसद की तेजी के साथ 52,558 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। 

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

इसी तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:49 बजे चार सितंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1,068 रुपये यानी 1.58 फीसद की तेजी के साथ 68,663 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, चार दिसंबर, 2020 के अनुबंध वाली चांदी के लिए 1,023 रुपये यानी 1.46 फीसद की तेजी के साथ 71,299 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव (Gold Rate in International Market)

वैश्विक बाजार की बात की जाए तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2020 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 10.20 डॉलर यानी 0.52 फीसद की तेजी के साथ 1,956.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का मूल्य 1.88 डॉलर यानी 0.10 फीसद की तेजी के साथ 1,949.14 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है।

वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Global Market)

कॉमेक्स पर दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.31 डॉलर यानी 1.13 फीसद की तेजी के साथ 27.61 डॉलर पर ट्रेंड कर रही है। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.13 डॉलर यानी 0.49 फीसद की तेजी के साथ 27.38 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com