सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. महाराष्ट्र के कानून मंत्री अनिल परब ने कहा कि इसमें हार-जीत जैसा कुछ नहीं है. मीडिया से बातचीत में अनिल परब ने कहा कि ना बिहार जीता और ना ही महाराष्ट्र की हार हुई है.
अनिल परब ने यह भी कहा कि कोर्ट ने मुंबई पुलिस की जांच को गलत नहीं कहा. ऐसे में किसी के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है. कोर्ट के फैसले को हम चुनौती देंगे या नहीं, इस पर हम आगे निर्णय लेंगे.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में बुधवार का दिन काफी अहम और निर्णायक माना जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है. वहीं पटना में दर्ज की गई रिया के खिलाफ FIR को भी जायज बताया है. अब एक तरफ इस केस में सीबीआई जांच करने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ ईडी की जांच जारी है और वो कई लोगों से पूछताछ कर रही है.
मालूम हो कि इससे पहले भी ईडी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक से कई घंटे पूछताछ की है. जांच के दौरान इनकम सोर्स से लेकर सुशांत के अकाउंट डिटेल्स तक, कई तरह के सवाल पूछे गए हैं. बताया गया है कि ईडी अभी भी रिया के जवाब से ज्यादा संतुष्ट नहीं है. ऐसे में उन से आगे भी पूछताछ की जा सकती है.