कोरोना महामारी का आतंक दुनियाभर में थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में दुनिया के 213 देशों में 1.90 लाख नए मामले आए और 4073 लोगों की जान चली गई. दुनियाभर में अबतक कुल 2.20 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 76 हजार 852 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 47 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 65 लाख एक्टिव केस हैं.
कोरोना से प्रभावित टॉप-10 देश
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले नंबर पर है. यहां अबतक 56 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 40 हजार से ज्यादा नए केस आए और 583 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 23 हजार मामले आए हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं और सबसे ज्यादा कोरोना से लोगों की मौत भी भारत में हो रही है.
- अमेरिका: केस- 5,611,615, मौतें- 173,710
- ब्राजील: केस- 3,363,235, मौतें- 108,654
- भारत: केस- 2,701,604, मौतें- 51,925
- रूस: केस- 927,745, मौतें- 15,740
- साउथ अफ्रीकाः केस- 589,886, मौतें- 11,982
- पेरू: केस- 535,946, मौतें- 26,281
- मैक्सिको: केस- 522,162, मौतें- 56,757
- कोलंबिया: केस- 476,660, मौतें- 15,372
- चिली: केस- 387,502, मौतें- 10,513
- स्पेन: केस- 382,142, मौतें- 28,646
20 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
दुनिया के 20 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में चौथे नंबर पर है. चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 50 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.