यूपी में पिछले 24 घंटे में 4687 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। वहीं, राजधानी लखनऊ में 684 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।बहराइच के जिलाधिकारी शंभु कुमार भी एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिससे कि हड़कंप मच गया।

इसकी पुष्टि बहराइच के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने की है। जिलाधिकारी को होम आइसोलेट किया गया है।रविवार को आई रिपोर्ट में यूपी में सर्वाधिक मरीज लखनऊ में ही मिले हैं।
इस लिहाज से लखनऊ एक संवेदनशील जिला बनता जा रहा है। अभी तक जिले में कुछ 12760 मामले पाए गए हैं जिसमें से 6531 ठीक होकर घर जा चुके हैं।
यूपी में अब तक पाए गए कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 22 हजार 609 हो चुकी है। जिसमें से 72 हजार 650 अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं जबकि वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 47890 है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal