उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 41 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गयी है. वहीं इस अवधि में 4,687 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 41 और लोगों की मौत हो गयी है.
उत्तर प्रदेश में अब तक इस वायरस से 2,069 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि राज्य में इस अवधि में कोविड-19 के 4,687 नये मरीज सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 47,890 है और अब तक 72,650 लोग पूरी तरह ठीक हो कर घर जा चुके हैं.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक महीने पहले तक राज्य में कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर जहां तीन प्रतिशत थी वहीं, उसमें अब काफी सुधार हुआ है और अब यह घटकर 1.68 प्रतिशत हो गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 99,878 नमूनों की जांच की गयी. राज्य में अब तक 31,18,567 नमूनों की जांच हो चुकी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal