अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमिपूजन करेंगे उस स्थान पर ताबड़तोड़ अंदाज में तैयारियां चल रही हैं. भूमिपूजन को अब बस 3 दिन रह गए हैं.
अयोध्या में क्या-क्या तैयारियां चल रही हैं. किस तरह जर्मन हैंगर टेंट लगाए जा रहे हैं और वाटर और फायरप्रूफ टेंट के भीतर किस तरह से लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है और किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंच पर मौजूद रहने वाले कुछ खास मेहमानों के लिए मंच सजाए गए हैं, सब कुछ आज हम तस्वीरों के माध्यम से आपको दिखाते हैं.
सबसे पहले देखिए किस तरह भूमि के फर्श को पक्का किया जा रहा है और भूमि पूजन के लिए विशेष टेंट लगाए जा रहे हैं.
टेंट के भीतर काफी कुछ काम हो चुका है और टेंट के भीतर वातानुकूलित माहौल बनाने के लिए लगाए जाने वाले एयर कंडीशनर और अन्य सामान रखे हुए हैं.
अब जरा इस तस्वीर को भी देख लीजिए जिसमें टेंट के भीतर मौजूदा स्थिति क्या है किस तरह लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किस तरह मेहमानों के लिए कुर्सियां रखी गई हैं और मंच भी देख लीजिए जो लगभग बनकर तैयार हो गया है और जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे.
इसी के साथ अब उस कार्ड को भी देख लीजिए जिसे अयोध्या के मंदिरों में और लोगों को बांटा जा रहा है और उनसे अपने घरों मंदिरों और संस्थानों के भीतर और छतों पर 5 अगस्त बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूमि पूजन करने की सायं दीपक जलाने और रोशनी करने के लिए आग्रह स्वरूप दिया जा रहा है.