लखनऊ में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर जिला प्रशासन ने जमकर जुर्माना ठोका और बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान प्रोटोकॉल उल्लंघन करने वाले 412 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई जिसमें 1,45,000 का जुर्माना भी वसूला गया.
प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से 80 टीमों का गठन थाने के अनुसार किया है, जो लखनऊ में मास्क, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने का कार्य करती हैं.
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया, ‘कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है सोमवार को 412 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई जिन से 1,45000 का जुर्माना भी वसूला गया.
इसके साथ साथ कोविड-19 हेल्प डेस्क भी बनाया जाना अनिवार्य किया गया है. इसमें थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर आदि रखना अनिवार्य किया गया है.
अगर ऐसा न पाया गया तो महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई भी आगे की जाएगी.’
जिला प्रशासन ने अभी तक कुल 5579 व्यक्तियों पर कोविड-19 पर का उल्लंघन करने में कार्रवाई की है और उनसे 21 लाख से ज्यादा का जुर्माना भी वसूला गया है.
अपर नगर मजिस्ट्रेट (1) के क्षेत्र में 52 लोगों पर 8400 रुपए का जुर्माना.
– अपर नगर मजिस्ट्रेट (2) के क्षेत्र में 48 लोगों पर 12 हजार रुपए का जुर्माना.
– अपर नगर मजिस्ट्रेट (3) के क्षेत्र में 67 लोगों पर 6700 रुपए का जुर्माना.
– अपर नगर मजिस्ट्रेट (4) के क्षेत्र में 84 लोगों पर 42 हजार रुपए का जुर्माना.
– अपर नगर मजिस्ट्रेट (5) के क्षेत्र में 77 लोगों पर 38,500 रुपए का जुर्माना.
– अपर नगर मजिस्ट्रेट (6) के क्षेत्र में 65 लोगों पर 30 हजार रुपए का जुर्माना.
– अपर नगर मजिस्ट्रेट (7) के क्षेत्र में 19 लोगों पर 9500 रुपए का जुर्माना.