कानपुर में दारोगा, सिपाही और होमगार्ड समेत 240 मिले कोरोना पॉजिटिव, 93 ने दी कोरोना को मात

कोरोना की चपेट में आए सात और मरीजों ने इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया। इसमें चार महिलाएं, दो युवक व एक 51 वर्षीय व्यक्ति है। वहीं, मेडिकल कॉलेज, उर्सला, एंटीजन रैपिड कार्ड टेस्ट व प्राइवेट लैब की जांच में 240 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। शहर के पांच कोविड हॉस्पिटल से 93 मरीजों को स्वस्थ हो गए हैं।

कोहना थाने में तैनात एक दारोगा, दो सिपाही और एक होमगार्ड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी मिलते ही थाना परिसर में खलबली मच गई। प्रभारी ने अपनी और स्टाफ के सभी लोगों की जांच कराकर थाने को सैनिटाइज कराया है। जिले में कोरोना पॉजिटिव 3910 हो गए हैं, जिसमें से 174 की मौत हो गई है, जबकि 1842 स्वस्थ होकर जा चुके हैं। एक्टिव केस 1884 हो गए हैं।

कोहना थाने में पिछले दिनों एक सिपाही को सर्दी, जुकाम और बुखार की शिकायत हुई थी। थानाप्रभारी प्रभुकांत ने बताया कि जब उसकी जांच कराई गई तो वह संक्रमित निकला। इसके बाद थाने के सभी 36 पुलिसकर्मियों के साथ उन्होंने अपनी भी जांच कराई। तब एक दारोगा, एक सिपाही और एक होमगार्ड भी संक्रमित पाए गए। इसके बाद थाने को सैनिटाइज कराकर बाहरी लोगों का आवागमन रोक दिया गया है। गेट पर ही प्रार्थना पत्र लेने की व्यवस्था की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि दारोगा, सिपाहियों व होमगार्ड को एक खाली घर में क्वारंटाइन कराया गया है।

सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक छह मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। इसमें सूटरगंज की 50 वर्षीय, शास्त्री नगर की 56 वर्षीय व चकेरी की 51 वर्षीय महिला हैं, जो हाइपरटेंशन, निमोनिया, मधुमेह और सेप्सिस से पीडि़त थीं। नजीराबाद के 38 वर्षीय व हर्ष नगर के 45 वर्षीय युवक और गोविंद नगर नगर के 50 वर्षीय व्यक्ति को बुखार, सांस में तकलीफ व निमोनिया था। इसमें से पांच की मौत हैलट अस्पताल में हुई है, जबकि एक ने उप्र आयुॢवज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में हुई है। सीएमओ की सूची में बर्रा विश्व बैंक निवासी 55 वर्षीय महिला का नाम नहीं शामिल है। उनकी मौत शाम को हैलट में हुई है।

इन क्षेत्रों के संक्रमित

रावतपुर गांव, नवाबगंज, नजीराबाद, इंदिरा नगर, जवाहर नगर, जूही कॉलोनी, गोविंद नगर, शारदा नगर, केशव पुरम, दादा नगर, काकादेव, दानाखोरी, जरौली, लाल बंगला, आवास विकास, पनकी, गुजैनी, एचएएल टाउनशिप, कल्याणपुर, धनकुट्टी, एनआरआई सिटी, सनिगवां, साकेत नगर, सीसामऊ, सर्वोदय नगर, रतनलाल नगर, शिवली रोड, किदवई नगर, सिविल लाइंस, बर्रा, दयानंद विहार, आजाद नगर, अशोक नगर, नौबस्ता, सिंहपुर, हरजिंदर नगर, इंद्रप्रस्थ, मीरपुर कैंट, खलासी लाइन, उद्योग नगर, अर्मापुर स्टेट, विजय नगर, चमनगंज, मंगलदीप होटल, नेहरू नगर, स्वरूप नगर, कौशलपुरी, दर्शन पुरवा, आरके नगर, सूटरगंज, बिठूर, कोहना थाना, सफीपुर, रमईपुर, शाहपुर, नयागंज, हंसपुरम, उर्सला अस्पताल परिसर, सरसौल, मेस्टन रोड व बर्रा विश्वबैंक।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com