2 दिन में मिले 1076 नये कोरोना संक्रमित, एक दिन में आठ की हुई मौत,

 राज्य में विगत दो दिन में कोरोना के 1076 नए पॉजिटिव मिले हैं। नए केस मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 27545 पर पहुंच गई है। विगत 24 घंटे में 938 लोग ठीक हुए हैं। अब तक 17535 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को पिछले दो दिन का बैकलॉक जारी कर बताया कि 18 जुलाई को 727 जबकि 19 जुलाई को हुई जांच में 349 मरीज मिले हैं। महामारी से और आठ लोगों की मौत हो गई है। अब तक कोरोना की चपेट में आए 199 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

रिकवरी दर में मामूली सुधार

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को अपने मेडिकल बुलेटिन में बताया कि विगत 24 घंटे में 938 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद रिकवरी दर में मामूली वृद्धि हुई है। रविवार को प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 62.91 थी जो सोमवार को 63.87 फीसद हो गई है। विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि अब तक 17535 लोग महामारी को परास्त कर चुके हैं।

एक्टिव केस में भी मामूली कमी

रविवार की अपेक्षा सोमवार को एक्टिव केस में मामूली कमी आई है।  रविवार को प्रदेश से 584 एक्टिव केस मिले थे जबकि सोमवार को 130 एक्टिव केस मिले हैं। प्रदेश में 130 नए एक्टिव केस सामने आने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 9732 हो गई है।

पू. चंपारण में दो समेत आठ की मौत

स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल बुलेटिन की माने तो सोमवार को और आठ लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। पूर्वी चंपारण में दो के अलावा वैशाली, सिवान, शेखपुरा, पूर्णिया, भोजपुर और बेगूसराय में एक-एक मौत हुई है। अब तक 199 लोग महामारी का शिकार हुए हैं।

बिहार में कोरोना के हालात देखने पहुंची केंद्रीय टीम

इस बीच स्थिति जानने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में तीन सदस्‍यीय टीम रविवार को बिहार पहुंची। टीम ने रविवार को पटना के कोरोना प्रभावित राजीव नगर इलाके का जायजा लिया था। इसके बद साेमवार को गया का जायजा लेने आई। मगध मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और सिविल सर्जन से अब तक उपलब्ध सुविधा, कोरोना की जांच, आइसोलेशन सेंटर आदि के बारे में जानकारी ली। करीब एक घंटे तक बैठक करने के बाद केंद्रीय टीम ने शहर के पीर मंसूर मोड़ पर पहुंचकर कंटेनमेंट जोन व दूसरी सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। यहां डीएम अभिषेक सिंह, डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल अफसर डॉ. देवाशीष मजूमदार से कई मसलों पर बातचीत की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com