बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कई सेलेब्स, नेता, खेल जगत की हस्तियां और उनके फैंस ने गेट वेल सून के मैसेज भेजें और उनकी सलामती की दुआ मांगी. एक्ट्रेस जूही चावला ने भी ट्वीट के जरिए बच्चन परिवार के लिए जल्द ठीक कामना की और इसमें आयुर्वेद का भी जिक्र किया. इस ट्वीट के चलते वह ट्रोल हो गई.
जूही चावला ने लिखा, ”अमितजी… अभिषेक.. आयुर्वेद… जल्दी ठीक हो जाएंगे… देखिएगा…” इसके साथ ही उन्होंने कई सारे ब्लेसिंग स्माइली, हाथ जोड़ने वाले और हरी पत्तियों वाले इमोजी अपने ट्वीट में शामिल किए. इस ट्वीट के चलते जूही चावला को ट्रोल होना पड़ गया. सोशल मीडिया यूजर को लगा कि जूही ने आराध्या की जगह आयुर्वेद लिख दिया. जूही से टाइपो एरर हो गया. हालांकि जूटी चावला ने बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दूसरा ट्वीट किया और कहा उन्होंने कोई टाइपो गलती नहीं की.
यहां देखिए जूही चावला का पहला ट्वीट-
जूही चावाना ने लिखा,”अमितजी, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या… आपक जल्द ठीक होने के लिए हम तहदिल से कामना करते हैं. मेरा पहला ट्वीट कोई टाइपो गलती नहीं था, मेरा मतलब, जब मैंने आयुर्वेद लिखा, उसका मतलब नैचर ग्रैस से है. यह जल्दी से ठीक करने में मदद करेगी.”
यहां देखिए जूही चावला का दूसरा ट्वीट-
Amitji, Abhishek, Aishwarya & Aaradhya… Our heartfelt best wishes for your speedy recovery 🙏 My earlier tweet was not a typo, I meant , when I wrote , Ayurveda , that with Nature's Grace , it will help to recover fast . 🙏😇🌿⭐️@SrBachchan @juniorbachchan
— Juhi Chawla Mehta (@iam_juhi) July 12, 2020
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को शनिवार शाम को कोरोना संक्रमित होने का पता चला. रविवार को ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्य बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई. बीएमसी ने अमिताभ बच्चन के चारों बंगलों प्रतिक्षा, जनक, वत्स और जलसा पर सील कर दिया. बीएमसी ने बताया कि इन बंगलों में 30 लोग काम करते हैं, जिनका कोरोना टेस्ट करवा लिया गया है. अभी इन सभी की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है.