COVID-19 देश का हाल बेहाल, 9 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितो का आकड़ा, 29 हजार नए मामले

कोरोना वायरस ने देश का हाल बेहाल कर रखा है. आज अमेरिका से बाद दुनिया में सबसे ज्यादा मामले भारत में आए. 24 घंटे में 29 हजार के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में संक्रमितों की संख्या अब नौ लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 8 लाख 78 हजार 254 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 23,174 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लाख 53 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28 हजार 701 नए मामले सामने आए और 500 मौतें हुईं.

दुनिया में तीसरा सबसे प्रभावित देश
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (3,413,936), ब्राजील (1,866,176) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.

राज्यवर आंकड़ें

क्रमांक राज्य का नाम कोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)
ठीक हुए/डिस्चार्ज हुए मौत
1 अंडमान निकोबार 163 93 0
2 आंध्र प्रदेश 29168 15412 328
3 अरुणाचल प्रदेश 359 138 2
4 असम 16071 10426 35
5 बिहार 16642 11498 143
6 चंडीगढ़ 559 417 8
7 छत्तीसगढ़ 4059 3153 19
8 दिल्ली 112494 89968 3371
9 गोवा 2453 1487 14
10 गुजरात 41820 29162 2045
11 हरियाणा 21240 15983 301
12 हिमाचल प्रदेश 1213 929 11
13 जम्मू कश्मीर 10513 5979 179
14 झारखंड 3756 2308 30
15 कर्नाटक 38843 15409 684
16 केरल 7873 4095 31
17 लद्दाख 1086 928 1
18 मध्य प्रदेश 17632 12876 653
19 महाराष्ट्र 254427 140325 10289
20 मणिपुर 1609 896 0
21 मेघालय 306 66 2
22 मिजोरम 231 150 0
23 ओडिशा 13121 8750 64
24 पुद्दुचेरी 1418 739 18
25 पंजाब 7821 5392 199
26 राजस्थान 24392 18103 510
27 तमिलनाडु 138470 89532 1966
28 तेलंगाना 34671 22482 356
29 त्रिपुरा 2054 1421 2
30 उत्तराखंड 3537 2786 47
31 उत्तर प्रदेश 36476 23334 934
32 पश्चिम बंगाल 30013 18581 932
भारत में कुल मरीजों की संख्या 878254 553471 23174

 

एक्टिव केस के मामले में टॉप-5 राज्य
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 3 लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 1 लाख 3 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com