इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैक बॉल ने कहा है कि उनकी टीम अगले मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली को लय पकड़ने नहीं देगी और शॉर्ट गेंदों से उन्हें परेशान करने की रणनीति अपनाएगी। भारत श्रृंखला में 1-0 से आगे है। इस जीत में कोहली के अलावा केदार जाधव ने भी 120 रनों की पारी खेल टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया था। मीडिया में बॉल के हवाले से लिखा गया है, कि लाइट होने के कारण गेंद ज्यादा स्किड करेगी। हम ऐसे में शॉर्ट गेंद का ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन यहां हमें गेंदबाजी में मिश्रण करने होंगे। हम उन्हें जमने नहीं देंगे और उम्मीद है कि वह हवा में मारेंगे।” बॉल ने कहा, “वह अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं। हमने उन्हें टेस्ट में बहुत देखा है। उन्होंने एकदिवसीय की भी अच्छी शुरुआत की है।”