भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संखाया भी तेजी से बढ़ रही है। देश में संक्रमितों का आंकड़ा छह लाख को पार कर गया है, जबकि लगभग 3.60 लाख लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान 19 हजार से ज्यादा नए मामले भी सामने आए हैं। पिछले पांच दिनों से लगातार 18 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 19,148 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 434 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6 लाख 04 हजार 641 हो गई है।
इसमें से 2 लाख 26 हजार 947 एक्टिव मामले हैं, जबकि 3 लाख 59 हजार 860 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 17,834 लोगों की जान जा चुकी है।