भारत और चीन के बीच इन दिनों तनाव बरकरार है. चीन सिर्फ इन दिनों भारत को ही परेशान नहीं कर रहा है, बल्कि अपने हर पड़ोसी को परेशान कर रहा है. इस बीच सोमवार को चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया कि ताइवान के पास अमेरिकी सेना के जहाज उड़ान भर रहे हैं.
ग्लोबल टाइम्स की ओर से ट्वीट किया गया कि ताइवान के इलाकों में इन दिनों चीनी वायुसेना और अमेरिकी वायुसेना के एयरक्राफ्ट उड़ान भर रहे हैं. दावा किया गया कि इस क्षेत्र में दोनों देशों की वायुसेना की मौजूदगी काफी अजीब है. हालांकि, इसकी कुछ डिटेल साझा नहीं की गई है.
आपको बता दें कि दक्षिण चीन सागर इलाके में चीन लगातार अपने पड़ोसी देशों को परेशान करता है. बीते दिनों में उसकी ओर से यहां दखल बढ़ा है. ताइवान पर वैसे ही चीन अपना हक जमाता आया है, ऐसे में अगर अमेरिकी एयरक्राफ्ट वहां पर है तो ये अच्छे संकेत नहीं है.
वियतनाम समेत कई आसपास के देशों की मदद के लिए अमेरिकी सेना हर वक्त दक्षिणी चीन सागर में मौजूद रहती है. ऐसे में चीन की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है.
बता दें कि बीते दिनों ही अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि अमेरिका अपनी सेना को यूरोप से वापस बुलाएगा और सैनिकों की संख्या को कम करेगा.
जबकि इनकी तैनाती अब एशियाई इलाकों में की जाएगी, क्योंकि भारत जैसे देशों को चीन से खतरा है. दूसरी ओर लद्दाख में चीन और भारत के बीच अभी भी तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं, चीनी सैनिक LAC के पास से पीछे जाने को तैयार नहीं हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
