मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2441 एक्टिव केस, अब तक 534 लोगों की हुई मौत

मालवा-निमाड़ के नीमच में तीन और बड़वानी में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस एक्टिव मरीजों की संख्या 2441 है, वहीं 9473 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 534 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट व अन्य खबरों के लिए पढ़ि‍ए यहां…

 

इंदौर में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अरबिंदो अस्पताल पहुंचे। वे यहां अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके वार्ड में जाकर मिले। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी उनके साथ रहे।

शहडोल में पुलिस ने बरामद किया 1.9 किलो गांजा

शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र के बरतारा गांव में रहने वाले संदीप सिंह के पास से पुलिस ने 1 किलो 900 ग्राम गांजा जप्त किया है। थाना प्रभारी वैष्णवी पांडे ने बताया है कि जप्त किए गए गांजे की कीमत 19000 रुपए है इस युवक के खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।

एयर अरेबिया का विमान शारजहां से भारतीयों को लेकर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा।

इंदौर में खुदाई के दौरान फूटी नर्मदा लाइन, पानी की सप्लाई प्रभावित

इंदौर में अटल द्वार के पास एलएंडटी कंपनी द्वारा की जा रही खुदाई के दौरान नर्मदा की पाइप लाइन फूट गई। जिसके बाद नेहरु नगर, आंबेडकर नगर, एमआईजी कॉलोनी, देव नगर आदि कॉलोनियों में नर्मदा के पानी की सप्लाई नहीं हो पाई।

मंदसौर में दो पॉजिटिव मरीज मिले

मंदसौर में कोरोना अब तेजी से पैर पसार रहा है। दो दिन में मंदसौर के अलग-अलग स्थानों पर 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। बुधवार को भी दो मरीज मिले थे। अब गुरुवार को फिर दो नए कोरोना मरीज़ मिले हैं। इसमें एक खिलचीपुरा ओर एक पिपलियामंडी का बताया जा रहा है। दोनों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया है। इसके साथ ही जिले में अब कुल 105 पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं। इसमे 88 ठीक होकर घर पहुंच गए है।

शहडोल में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज

शहडोल में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से फिर हड़कंप मच गया है। बुढार कॉलेज कॉलोनी के रहने वाले दो केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक कुछ दिनों पहले ही लौटे थे, जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। एक व्यक्ति अमलाई के रेलवे कॉलोनी से वापस दिल्ली से लौटा था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

दमोह जिले में गोली लगने से युवक घायल

दमोह जिले के मगरून थाना अंतर्गत एक युवक को गोली लगने से गंभीर अवस्था मे हटा अस्पताल से जिला अस्पताल लाया गया है। बटियागढ़ थाना के केरबना गांव निवासी कमल पिता कालीचरण (23) पर मगरून में कुछ लोगों ने गोली चला दी। बताया गया है कि जमीनी विवाद के चलते यह गोलीकांड हुआ है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इंदौर में आचार्य विद्यासागर महाराज के दीक्षा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

नीमच में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

नीमच जिले में देर रात आई 39 रिपोर्ट में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें दो जावद का और एक नीमच का है। रतलाम में अब तक कुल 441 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।

बड़वानी में चार लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

बड़वानी जिले में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें राजपुर के वार्ड क्रमांक 1 का 26 वर्षीय युवा, बड़वानी के वार्ड क्रमांक 10 की 42 वर्षीय महिला, सेंधवा के मोती बाग के 66 वर्षीय एवं 34 वर्षीय पुरुष सम्मिलित हैं। बड़वानी जिले में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है। इसमें से 68 लोग उपचार के पश्चात अपने घरों को वापस चले गए हैं। अब 26 लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। इसमें से 23 लोगों बड़वानी में एवं 3 लोगों का इंदौर में इलाज चल रहा है।

भोपाल में बुधवार को एक बार फिर कोरोना मरीजों की तादाद 50 पार पहुंच गई। नगरीय प्रशासन विभाग में पदस्थ एक आइएएस अधिकारी व उनकी पत्नी, राजभवन में पदस्थ 12 और जवान समेत 55 नए मरीज मिले। विधायक कुणाल चौधरी की 10 दिन बाद तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उधर मुरैना में नगर निगम कमिश्नर भी पॉजिटिव आए। प्रदेश में बुधवार को नौ और मौतें हुईं और 187 नए संक्रमित मिले हैं।

कहां कितने नए मरीज

भोपाल – 55

मुरैना – 10

जबलपुर – 8

ग्वालियर – 7

सागर – 6

भिंड – 3

शिवपुरी – 3

श्योपुर – 2

रतलाम – 2

उज्जैन – 1

छतरपुर – 1

पन्ना – 1

दमोह – 1

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com