नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत से जूझ रहे देश को अब राहत मिल चुकी है। लगभग अब सारे एटीएम में पैसा आ चुका है। अब खबर आ रही है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) आज निकासी की सीमा बढ़ाने की घोषणा कर सकता है। इससे पहले एक जनवरी 2017 को एटीएम से नगदी निकासी की रोजाना सीमा 2,500 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी गई थी।
हालांकि, तब 24,000 रुपये की साप्ताहिक सीमा को बरकरार रखा गया था। लेकिन, इस बार रिजर्व बैंक इस सीमा को बढ़ाने की भी घोषणा कर सकती है। दरअसल, 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद एटीएम से पैसे निकालने की सीमा 4,500 रुपये कर दी गई थी जिसे बाद में घटाकर 2,500 रुपये कर दिया गया। लेकिन, 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों की मियाद खत्म होने के साथ ही रोजाना एटीएम निकासी की सीमा बढ़ाकर फिर से 4,500 रुपये करने का ऐलान किया गया।