महाराष्ट्र में बीते 48 घंटों में 140 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, एक की गई जान

महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्‍य में पिछले 48 घंटों में 140 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं और एक जवान की मौत दर्ज की गई है। राज्‍य में कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्‍या अब बढ़कर 3,960 तक पहुंच गई है। जिसमें से 46 संक्रमित जवानों की मौत हो चुकी है और 2,925 को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

मुंबई पुलिस के 31 जवानों की अब तक इस संक्रमण के कारण जान जा चुकी है। मुंबई पुलिस के पीआरओ प्रणय अशोक के अनुसार शहर में अब तक कुल 2,349 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

 महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 3827 नए मामले सामने आए और 142 लोगों की मौत दर्ज की गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 1,24,331 तक पहुंच चुका है। सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमित मरीज मुंबई से सामने आ रहे हैं। मुंबई में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1269 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत दर्ज की गई। राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 64,068 तक पहुंच चुकी है।

बता दें कि महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 3752 नए मामले दर्ज किए गए थे और 1672 रोगियों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। वीरवार को राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,20,504 तक पहुंच गया था और 5,751 लोगों की मौत दर्ज की गई थी।

बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 3307 मामलों की पुष्टि हुई थी और 114 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,16,752 तक पहुंच गया था। इस महामारी के कारण कुल 5651 लोगों की जान जा चुकी थी। राजधानी मुंबई में भी कोरोना मरीजों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं, यहां बुधवार को 1359 नए मरीज सामने आए और 77 संक्रमितों की मौत की दर्ज की गई। जिसके बाद राजधानी में कुल सं‍क्रमित मरीजों की संख्‍या 61,501 तक पहुंच गई थी और कुल 3242 लोगों की इस संक्रमण के कारण जान चली गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com