ग्रामीण भारत में रोजगार मुहैया कराने के लिए पीएम मोदी ने शनिवार 20 जून को बिहार के खगड़िया से इसकी शुरुआत कर दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान को पीएम ने रिमोट द्वारा बिहार के खगड़िया जिले के ब्लॉक बेलदौर के गांव तेलिहार से लॉन्च किया।
पीएम मोदी ने कहा कि प्रवासी मजदूर अब शहरों को चमका रहे थे अब गांवों को चमकायेंगे। सरकार उन श्रमिकों की मदद को आगे आई है। प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर प्रशंसा की। पीएम ने कहा कि खासकर बिहार सरकार का सबसे अधिक आभारी हूं,जिन्होंने सबसे अधिक समर्थन दिया। इसी वजह से आज खगड़िया से गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत हो रही है।
पीएम मोदी ने दिल्ली से इस कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सीएम नीतीश की को माननीय नीतीश बाबू कहकर संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में जब लाखो प्रवासी मजदूर शहरों को छोड़कर अपने घर लौट गए हैं। अब ये लोग अपनी हुनर को गांव और अपने राज्य में दिखायेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के खगड़िया जिले के तेलिहार में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत कई काम होंगे। इसके तहत आंगनबाड़ी, कुंआ, मंडी का निर्माण होगा। अब इस गांव के लोग अपने गांव का विकास करेंगे साथ-साथ बिहार का भी करेंगे।
तेलिहार के 445 प्रवासी को मिलेगा रोजगार
लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों से आने वाले 445 प्रवासी श्रमिकों को उनके कौशल के हिसाब से रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि इस पंचायत का स्किल मैपिंग करायी गई थी। स्किल मैपिंग के माध्यम से 445 प्रवासियों को चिन्हित किया गया था। सरकार का मुख्य मकसद है गांव व घरों में ही लोगों को रोजगार मिले। रोजगार हर व्यक्ति इस योजना के तहत ले। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।
प्रखंड की पहली ओडीएफ पंचायत है तेलिहार
पंचायतों को खुले में शौचमुक्त करने के अभियान की जब शुरुआत हुई तो यह तेलिहार प्रखंड का पहला ओडीएफ होने वाला पंचायत था। यहां स्थानीय जन्रपतिनिधियों के सहयोग से ओडीएफ घोषित किया गया था। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत शत प्रतिशत घरों में गैस कनेक्शन का वितरण किया गया था। यह जिला का पहला धुंआमुक्त पंचायत था। यानि बेलदौर प्रखंड का तेलिहार पंचायत उपलब्धियों से भरा हुआ है। यहां के लोगों में एक बार फिर से काफी खुशी देखी जा रही है।
चार जनवरी को तेलिहार आए थे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
जलजीवन हरियाली यात्रा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी तेलिहार गांव गत चार जनवरी को पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने 22 सौ करोड़ की लागत से 250 विभिन्न योजनाओं की आधारशिला रखी थी। वहीं 73 करोड़ की राशि से 126 योजनाओं का उद्घाटन किया था। सीएम के जल जीवन हरियाली मॉडल का भी निरीक्षण किया था।