लद्दाख में चीनी सेना के साथ भारतीय सैनिकों की हुई झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान के शहीद होने के बाद दोनों देशों के मिलिट्री अधिकारियों के बीच एक बैठक हो रही है, ताकि मामले को शांत किया जा सके. बता दें कि सोमवार की रात को लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना की भारतीय जवानों के साथ ‘हिंसक झड़प; हो गई, जिसके बाद भारतीय पक्ष से तीन जानें चली गईं.
लद्दाख में चीन की सेना के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं. लद्दाख इलाके में यह 1962 के बाद ऐसा पहला मौका है जब सैनिक शहीद हुए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों सेनाओं की ओर से रात में पीछे हटने की प्रक्रिया जारी थी लेकिन अब अचानक चीनी सैनिकों की ओर से हरकत की गई और शायद फायरिंग की गई है जिसमें भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं.