कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोनावायरस के प्रबंधन को लेकर एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए COVID-19 मृत्यु दर के मामले में बीजेपी शासित गुजरात और कांग्रेस शासित राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, पुडुचेरी, झारखंड और छत्तीसगढ़ की तुलना की है. गुजरात में कोरोना से मृत्यु दर 6.25 प्रतिशत है. राहुल गांधी ने कहा कि इससे गुजरात मॉडल का सच उजागर हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,667 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,80,013 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 52.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal