महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) के ससुर माधव पाटणकर (Madhav Patankar) का सोमवार सुबह अंधेरी के क्रिटीकेयर अस्पताल में निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे और काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के पिता बिजनेसमेन थे और मुंबई के करीब डोंबिवली में रहतेे थे। 
उनके निधन को लेकर सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। सुप्रिया सुले ने ट्वीट में लिखा है कि ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ससुर और उनकी पत्नि रश्मि के पिता माधव पाटणकर का सोमवार सुबह निधन हो गया है। इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नि रश्मि ठाकरे शिवसेना के मुखपत्र सामना की संपादक हैं। रश्मि ठाकरे को ये अहम पद मार्च 2020 में दिया गया था। ज्ञात हो कि इस अखबार की शुरुआत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने वर्ष 1982 में की थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal