बिहार विधान परिषद की सीटों पर चुनाव की तारीख की हुई घोषणा

आखिर बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की नौ सीटों के लिए चुनाव की डेट का ऐलान हो गया। इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग (Election commission of India) ने जारी आदेश में अधिसूचना में बताया है कि बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव के लिए 18 जून से नॉमिनेशन होगा। नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 25 जून है। 26 जून को स्‍क्रूटनी होगी और नॉमिनेशन वापसी की लास्‍ट डेट 29 जून निर्धारित की गई है।

भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि अगर एक सीट के लिए एक से अधिक उम्‍मीदवार हुए तो तब 6 जुलाई को वोटिंग कराई जाएगी। आयोग के अनुसार, सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक वोटिंग (मतदान) होगी। वोटों की गिनती 6 जुलाई को ही शाम 5:00 बजे की जाएगी और 8 जुलाई से पहले चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। यदि वोटिंग की नौबत नहीं आई तो निर्विरोध जीत घोषित की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, बिहार विधान परिषद के जिन 9 सदस्‍यों की खाली सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें अशोक चौधरी, कृष्ण कुमार सिंह, प्रशांत कुमार शाही, संजय प्रकाश, सतीश कुमार, राधा मोहन शर्मा, सोनेलाल मेहता, मोहम्मद हारून रशीद और हीरा प्रसाद बिंद शामिल हैं।

बता दें कि इन 9 सीटों पर इस बार के चुनाव में बीजेपी को 2, जेडीयू 3, राजद 3 और कांग्रेस को एक सीट मिलने की उम्मीद है। दरअसल, इस चुनाव में विधायक वोटर होते हैं। संख्या बल के आधार पर ही सदस्‍य चुने जाते हैं  जिन 9 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हुआ है, उनमें बीजेपी के तीन, जबकि जेडीयू के 6 सदस्य थे।

गौरतलब है कि छह मई को विधानसभा कोटे की नौ और शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भरी जाने वाली आठ सीटें खाली हो गई हैं। कोरोना के चलते इनका चुनाव फिलहाल टाल दिया गया था। 23 मई को राज्यपाल कोटे से भरे जाने वाली 12 सीटें भी खाली हो गई हैं। राज्यपाल के मनोनयन की सीटें कैबिनेट की सिफारिश से भरी जाती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com