बिहार में शुक्रवार को आयी पहली जांच रिपोर्ट में कोरोना के 95 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 6043 तक पहुंच गई है। गुरुवार को एकदिन में एकसाथ 250 मरीज मिले हैं जो कि अबतक एक ही दिन में मिलने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। राज्य में कोरोना से अबतक 35 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं अबतक राज्य में 3086 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर चले गए हैं। आज अभी तक 1420 सैम्पल की जांच की गई है।
मधुबनी में मिले कोरोना के 10 नए संक्रमित
मधुबनी जिले में कोविड-19 से 10 और लोगों को संक्रमित पाया गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार जिले के हरलाखी प्रखंड के छह, बाबूबरही के दो और बेनीपट्टी व राजनगर के एक-एक व्यक्ति की रिपेार्ट पॉजिटिव है। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 290 पहुंच गई है। हालांकि, इनमें से 172 स्वस्थ भी हो चुके हैं। इस तरह यहां एक्टिव मामलों की संख्या 118 है।
गुरुवार को कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, मिले 250 मरीज
गुरुवार को सीवान में सबसे अधिक 61 संक्रमित मरीज की पहचान की गई, वहीं सहरसा में 3, खगडिया में 7, बेगूसराय में 5, किशनगंज में 1, पटना में 3, रोहतास में 1, औरंगाबाद में 17, सीवान में 38, नालन्दा में 2, गोपालगंज में 7, दरभंगा में 5, भागलपुर में 6, सारण में 3, गया में 2, मुंगेर में 36, नवादा में 4 और लखीसराय में 1 संक्रमित की पहचान की गई।
इससे पहले बिहार के 26 जिलों में 109 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। वहीं, राज्य में अबतक 3086 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि राज्य में अभी कोरोना के अभी 2686 एक्टिव मरीज हैं।
बिहार में अबतक हैं 325 कॉंटेन्मेंट जोन
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राज्य में अभी 325 कॉंटेन्मेंट जोन हैं। कॉंटेन्मेंट ज़ोन का निर्धारण जिलाधिकारी के स्तर से किया जाता है। उन्होंने बताया कि अभी 34 कॉंटेन्मेंट ज़ोन को सामान्य जोन में बदल दिया गया है।
अबतक 3086 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए
बिहार में अबतक 3086 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें 152 मरीज पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए। डॉक्टरों ने उन्हें होम क्वारंटीइन में रहकर कोरोना से बचाव को लेकर मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग का निर्देश दिया। वही, राज्य में कोरोना के 2686 एक्टिव मरीज अभी है। राज्य में अबतक 4143 प्रवासियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।