असम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि अब आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज को बंद किया गया

देश के बाकी हिस्सों की ही तरह असम में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. असम सरकार ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज को नए मरीजों के लिए बंद कर दिया है.

दरअसल, इस मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर (पीजी स्टूडेंट) में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज को बंद कर दिया गया है.

असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हेमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि सरकार ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज को नए मरीजों के लिए अगले कुछ दिनों तक बंद करने का फैसला किया है.

एक पीजी स्टूडें कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके बाद उसके संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और मेडिकल कॉलेज को सैनिटाइज किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि नए मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज को बंद करने के साथ ही पहले से भर्ती मरीजों के लिए खास व्यवस्था की गई है.

इसके साथ ही संपर्क में आए लोगों का कोरोना सैंपल इकट्ठा किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज को फिलहाल के लिए बंद करने का फैसला सबके हित में है.

गुरुवार में असम में कोरोना के आठ नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. इसमें गुवाहाटी के चार और काछर जिले के चार मरीज थे. नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कुल कंफर्म केस की संख्या 53 हो गई है, जिसमें एक मरीज की अब तक मौत हो चुकी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com