सीबीएसई ने इस साल बोर्ड एग्जाम्स की तारीखें आगे बढ़ाई हैं। कहा जा रहा है कि यूपी, पंजाब समेत 5 राज्यों में फरवरी-मार्च में होने वाले असेंबली इलेक्शन के चलते यह फैसला लिया गया है। सीबीएसई ने सोमवार को कहा कि 10th और 12th की एग्जाम्स 9 मार्च से शुरू होंगी। बोर्ड ने नया टाइम टेवल जारी कर दिया। इसके मुताबिक, 10 अप्रैल को हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री एग्जाम 29 को खत्म होंगे। बता दें कि आमतौर पर बोर्ड एग्जाम्स का शेड्यूल 1 मार्च से रखा जाता है।
सीबीएसई बोर्ड ने कहा-
एग्जाम्स का शेड्यूल एक हफ्ते बढ़ाने से पहले मौजूदा स्थिति के बारे में काफी सोच-विचार किया गया है। एग्जाम्स ऐसे वक्त खत्म हों, जिससे स्टूडेंट्स को जेईई और NEET एग्जाम की तैयारी के लिए भी वक्त मिल सके।”
बता दें कि सीबीएसई ने चुनाव की तारीखों के एलान से पहले इलेक्शन कमीशन को बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल को ध्यान में रखने की रिक्वेस्ट की थी।
किस राज्य में, कब होगी वोटिंग
आगामी इलेक्शन में 4 फरवरी से 8 मार्च के बीच अलग-अलग फेज में वोटिंग होनी है।
मार्च की 4 और 8 तारीख को यूपी के आखिरी दो फेज के साथ मणिपुर में भी वोट डाले जाएंगे।
पांचों राज्यों की 690 सीटों के नतीजों का एलान 11 मार्च को किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश-
सीटें: 403
वोटिंग: 7 फेज में:11, 15, 19, 23, 27 फरवरी, 4 और 8 मार्च
पंजाब-
सीटें: 117
वोटिंग:4 फरवरी
उत्तराखंड-
सीटें:70
वोटिंग:15 फरवरी
गोवा-
सीटें:40
वोटिंग:4 फरवरी
मणिपुर
सीटें:60
वोटिंग: 2 फेज में:4 और 8 मार्च
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal