कोरोना वायरस का वक्त एक्टर मनोज बाजपेयी और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किलों से गुजर रहा है। दरअसल, मनोज बाजपेयी अपने परिवार के साथ उत्तराखंड में फंसे हुए हैं और अभी मुंबई नहीं जा पा रहे हैं। एक्टर शूटिंग करने के लिए उत्तराखंड आए थे और फिर लॉकडाउन होने की वजह से दोबारा मुंबई लौट नहीं पाए। अब उत्तराखंड में फंसे एक्टर ने अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवाया है।
रिपोर्ट आई नेगेटिव
मनोज बाजपेयी ने सावधानी के तौर पर यह टेस्ट करवाया है और खास बात ये है कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसी बीच, एक्टर ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में बताया, ‘यह टेस्ट सिर्फ सावधानी के लिए था। इसका टेस्ट नेगेटिव था। मैं और मेरा परिवार सेफ हैं। हम नैनीताल से 4 घंटे की ड्राइव पर मुक्तेश्वर की एक खूबसूरत प्रॉपर्टी में हैं। यहां से मुझे खूबसूरत हिमालय दिखाई दे रहा है।’
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने नैनीताल के रामगढ़ में एक रिसॉर्ट में जाकर मनोज वाजपेयी और दीपक डोबरियाल सहित पूरी टीम की स्क्रीनिंग की। दोनों कलाकार मार्च के पहले सप्ताह में नैनीताल के रामगढ़ इलाके में एक फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे और लॉकडाउन के कारण वापस मुंबई नहीं जा सके। मनोज यहां अपनी पत्नी शबाना और बेटी अवा के साथ फंसे हुए हैं जबकि दीपक अकेले हैं।
बता दें कि अभिनेता यहां निर्देशक राम रेड्डी द्वारा निर्देशित एक अनाम फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे और लॉकडाउन लागू होने से पहले केवल एक सप्ताह की शूटिंग कर पाए हैं। स्क्रीनिंग के बाद मनोज ने स्वास्थ्य टीम के काम की प्रशंसा की और कहा, ‘लोगों की जान बचाकर डॉक्टर्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। हम डॉक्टरों और पूरे टीम के सदस्यों के प्रयासों की बहुत सराहना करते हैं जो लॉकडाउन के बीच हमारी जांच करने आए थे।’