इटली के कई चर्चों के बाहर कई ताबूत ऐसे पड़े हैं जिन्हें दफनाने वाला कोई नहीं है। अब इस काम में सेना की मदद ली जा रही है। सेना के जवान इन ताबूतों को दफन करने में मदद कर रहे हैं।

बुधवार तक यहां 2,978 लोग मर चुके थे। जितनी तेजी से इटली में मरने वालों का आंकड़ा सामने आ रहा है उससे आशंका बन गई है कि बृहस्पतिवार को यहां मरने वालों की तादाद, चीन से अधिक हो जाएगी। जबकि चीन में बीते करीब तीन महीनों में यहां 3,245 लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली में बीते एक दिन में 475 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले इटली में एक दिन में 368 लोगों ने जान गंवाई थी। किसी देश में कोरोना वायरस से एक दिन में हुई यह सर्वाधिक मौतें हैं।
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार इटली के लोम्बार्डी के बेरगामो इलाको में हालात इतने अधिक खराब हो गए हैं कि यहां बुधवार रात सेना को बुलाना पड़ा ताकि यहां चर्च के बाहर रखे गए 65 ताबूतों को कब्रिस्तान तक ले जाया जा सके।
इलाके के सबसे बड़े अंतिम संस्कार सेवा के निदेशक एंतोनियो रिर्कादी ने बताया कि एक मार्च से अब तक यहां 600 लोगों को दफनाया गया है जबकि अमूमन यहां एक महीने में बामुश्किल 120 लोगों को लाया जाता है।
उन्होंने बताया कि खुद उनके कर्मचारी बीमार हैं इसलिए इस काम में हमें लोग ही नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते दो सप्ताह में यहां एक पूरी पीढ़ी ही खत्म हो गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal