देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है. वायरस को लेकर पूरा देश अलर्ट है. लोगों से डर का माहौल न बनाने की अपील की जा रही है.

इस बीच राजस्थान में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. वह सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैला रहा था. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है.
राजस्थान में स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि दौसा पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, वह सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर फर्जी खबरें फैला रहा था. वह संविदाकर्मी है. फिलहाल उसको नौकरी से निकाल दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
राजस्थान सरकार ने लोगों से कोरोना वायरस को लेकर भ्रम न फैलाने की अपील की है. प्रदेश में अभी तक 430 संदिग्ध केस सामने आ थे, जिसमें से 425 का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है. चार मरीजों का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जबकि दो लोगों के रिपोर्ट का इंतजार है.
राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए 30 मार्च तक राज्यभर के सभी स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों, जिम, सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि लोगों को मेरी सलाह है कि वे इस वायरस के कारण घबराएं नहीं, लेकिन साथ ही मैं उनसे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और सिर्फ जरूरी होने पर ही सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील करता हूं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal