केंद्र सरकार द्वारा 1 फरवरी को देश का आम बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। सरकार ने पहले केंद्रीय मंत्रियों और वित्तमंत्री के आपसी विचार विमर्श को महत्व दिया इसके साथ ही बजट प्रावधान तय हुए हैं गौरतलब है कि सरकार द्वारा इस वर्ष से रेल बजट को आम बजट के ही भाग के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा। न्यूज़ चैनल के अनुसार राष्ट्रपति ने बजट पेश करने के लिए केंद्र सरकार की सिफारिशों पर मुहर लगा दी है।
1 फरवरी को ही पेश होगा बजट
माना जा रहा है कि आम बजट में सरकार कैशलेस ट्रांजिक्शन को बढ़ावा देने संबंधी प्रावधान भी कर सकती है। नोटबंदी के बाद प्रस्तुत होने वाला यह बजट अहम होगा। बजट हेतु 31 जनवरी को संसद का बजट सत्र प्रारंभ होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal